Thursday, 28 February 2013

Poetic moods

19/07/2016
खुद मे खुश रहना सीख बंदे
बाहर ढूंढने निकलेगा तो सिर्फ ठोकरे पाएगा।

15/07/2016
बढी गती से चला जा रहा था
अंत आया तो एहसास हुआ ये जीवन कहा खो गया
 
02/07/2016
कुच्छ रिशतो के नाम नही होते ये तो बहुत पहले से पता था
लेकिन यही रिश्ते होते है जो कभी मिटते नही ये थोड़ी देर से पता चला।

22/06/2016
सुना था वक्त के साथ घाव भर जाते है
शायद किसी ने झूठ कहा है
वक्त के साथ तो हर बीता लम्हा और भी गहरा हो जाता है

No comments:

Post a Comment